तखतपुर। (टेकचंद कारड़ा) बिलासपुर के पूर्व पार्षद के कार्यालय में गई युवती से परिचय बनाकर वहां काम कर रहे युवक ने युवती को झांसे में रखकर अनाचार किया। पुलिस ने धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध पर युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।

पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक वर्ष पूर्व तोरवा बिलासपुर में रहती थी। उस दौरान तोरवा वार्ड क्रमांक 41 के तत्कालीन (अब पूर्व) पार्षद तजम्मुल हक के कार्यालय तोरवा अपने निजी काम से गई थी। उसकी वहां आरोपी गोविंद सूर्यवंशी से जान-पहचान हुई। इसी जान-पहचान के चलते वर्ष 2019 माह अगस्त में आरोपी पिड़िता के आजाद नगर तखतपुर घर में आया और पीड़िता के मना करने के बावजूद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर अनाचार किया तथा डरा धमका कर चला गया। इसके बाद लगातार धमकी देते हुए वह पीड़िता के साथ अनाचार करता रहा।

रिपोर्ट पर थाना तखतपुर में अपराध धारा 376 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी पारस पटेल ने थाना स्टाफ की टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसमें पुलिस स्टाफ के मिथिलेश सोनवानी, रवि श्रीवास की भी विशेष भूमिका रही।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here