100 कर्मचारी युद्धस्तर पर मालगाड़ी को पटरी पर लाने की मशक्कत कर रहे, आला अधिकारी भी पहुंचे
सुबह 5.40 बजे मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी के बीच खाली मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते बीते 14 घंटे से इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन इस मार्ग पर ठप पड़ा हुआ है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रीवा चिरमिरी ट्रेन को मनेन्द्रगढ़ में समाप्त किया गया है।
-चिरमिरी अनूपपुर ट्रेन का परिचालन मनेन्द्रगढ़ से अनूपपुर तक ही किया गया।
-बिलासपुर चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन को भी मनेन्द्रगढ़ में समाप्त किया गया। -चिरमिरी रीवा ट्रेन मनेन्द्रगढ़ से रीवा के बीच ही चली।
-चिरमिरी -बिलासपुर ट्रेन का परिचालन मनेन्द्रगढ़ से बिलासपुर के बीच की जाएगी।
-चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर का परिचालन भी मनेन्द्रगढ़ से चंदिया के बीच ही किया गया
-चिरमिरी चंदिया का परिचालन मनेन्द्रगढ़ से चंदिया के बीच किया गया
-चिरमिरी रीवा ट्रेन मनेन्द्रगढ़ से रीवा के बीच चलाई गई।
रेलवे की ओर से बताया गया है कि मालगाड़ी को पटरी पर वापस लाने के लिए युद्धस्तर पर लगभग 100 कर्मचारी लगे हुए हैं। अपर रेल मंडल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय सहित अनेक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रेलवे के अनुसार मालगाड़ी के पटरी पर रात 11 बजे तक आ जाने की संभावना है।