बिलासपुर। एक समाज के लिए आवंटित जमीन पर दूसरे समुदाय की ओर से अतिक्रमण कर बनाए जा रही बाउंड्रीवाल को लेकर की गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने तहसीलदार को शपथ-पत्र के साथ जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
रायपुर जिले के धरसीवां की साईं सदन कॉलोनी के पास कुर्मी समाज को कुछ माह पहले एक जमीन, सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवंटित किया था। याचिका में कहा गया है कि उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है। इस जगह पर पूर्व में तीज त्यौहार मनाए जाते रहे हैं लेकिन जब इसे दूसरे समुदाय ने अंतिम संस्कार के लिए आवंटित करने का आवेदन तहसीलदार की कोर्ट में आवेदन लगा दिया तो कुर्मी समाज की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्य पर तहसीलदार ने रोक लगा दी है।