बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार, बिलासपुर जिले में पहली बार पैरेंट्स-टीचर मेगा बैठक का आयोजन किया गया। जिले के 198 संकुलों में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में पालकों ने हिस्सा लिया और अपने बच्चों की शिक्षा एवं गतिविधियों के बारे में खुलकर चर्चा की।

सरकंडा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस बैठक का उद्देश्य पालकों में जागरूकता लाना और शिक्षकों एवं पालकों के बीच समन्वय स्थापित करना था।

बैठक के प्रमुख बिंदु

इस बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीएसपी पूजा कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी चौहान, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग सीएल जायसवाल, जनप्रतिनिधि पुष्पा तिवारी, एस.एम.डी.सी. और एस.एम.सी. के सदस्य, मेधावी छात्र एवं उनके पालक तथा शिक्षक शामिल हुए।

कलेक्टर ने अपने संबोधन में पालकों से उनके बच्चों के बारे में खुलकर बात करने को कहा। कई पालकों ने अपने बच्चों के बारे में अपने अनुभव साझा किए। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को एक संकल्प और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए और शिक्षक नियमित रूप से करियर गाइडेंस की कक्षाएं लें।

बैठक के दौरान चर्चा के बिंदु

इस मेगा बैठक में 12 मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई:

  1. मेरा कोना
  2. छात्र दिनचर्या
  3. बच्चों ने आज क्या सीखा
  4. बच्चा बोलेगा बेझिझक
  5. बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा
  6. पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना
  7. बस्ता रहित शनिवार
  8. विद्यार्थियों की आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी
  9. जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र
  10. नेवता भोजन
  11. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी
  12. विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना

जादुई पिटारा

शिक्षिका तृप्ति शर्मा ने जादुई पिटारा का प्रदर्शन किया, जिसे पालकों ने बहुत पसंद किया। उन्होंने बताया कि इस जादू के माध्यम से बच्चे सीखने-सिखाने की गतिविधियों में रुचि लेते हैं।

आईपीएस पूजा कुमार का न्योता भोज

आईपीएस पूजा कुमार ने बच्चों को अपने जन्मदिन पर न्योता भोज दिया। कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से डीएमसी समग्र शिक्षा अनुपमा राजवाड़े, एपीसी जुंजानी, प्रयास विद्यालय के प्राचार्य जी वाय अश्वनी, संकुल प्राचार्य गायत्री तिवारी और यूआरसी बिलासपुर वासुदेव पाण्डेय भी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here