बिलासपुर। विधिक जागरूकता पर आधारित लघु फिल्मों का दो दिवसीय प्रतियोगिता एवं समारोह 15 और 16 फरवरी को बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुका है।
पंजीयन के बाद तैयार की गई फिल्मों का निर्माण कर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा किया जाना है। प्रविष्टियों को जमा करने की अंतिम तिथि पहले 30 जनवरी 2020 तय की गई थी जिसे आगे बढ़ाते हुए 7 फरवरी 2020 कर दी गई है। मालूम हो कि फिल्म फेस्टिवल का तीसरा सीजन बिलासपुर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इस बार फिल्मों के निर्माण के लिए चार विषय निर्धारित किए गए हैं। पहला मानव तस्करी, दूसरा बच्चों के अधिकार बाल श्रम बाल शिक्षा आदि, तीसरा नशा उन्मूलन तथा नशा पीड़ितों का पुनर्वास तथा चौथा साइबर क्राइम।
फिल्मकारों के बीच इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काफी उत्साह दिख रहा है। उक्त जानकारी देते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि अन्य किसी भी जानकारी के लिए प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने इसके लिए दूरभाष क्रमांक 07750 410210 दिया है। इसके अलावा टोल फ्री दूरभाष क्रमांक 1800332528, 91111 89999 और 9893355994 पर संपर्क किया जा सकता है।