बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बुधवार की रात 11 बजे आये मेजर कार्डियक अरेस्ट के बाद डॉक्टरों के प्रयासों से अंततः उनकी ह्रदय गति वापस आ गई लेकिन रात में जारी बुलेटिन में बताया गया है कि उनकी स्थिर स्थिति बनी हुई है। कार्डियक अरेस्ट के बाद उनके स्वास्थ्य में कोई क्रिटिकल इवेन्ट नहीं हुआ है।

नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि उनका हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और अन्य वाइटर पैरामीटर नियंत्रण में है। अभी भी वे कोमा में चल रहे हैं और वेंटिलेटर के माध्यम से सांस ले रहे हैं। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों द्वारा जोगी के स्वास्थ्य को लेकर हरसंभव कोशिश की जा रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here