बिलासपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे मंडल के महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त सुनील कुमार सोईन व उनकी पत्नी नम्रता सोईन रविवार को सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गये। विदाई के दौरान बिलासपुर स्टेशन पर अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार, डीआरएम आर. राजागोपाल, आरपीएफ के रणबीर सिंह चौहान, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।