बिलासपुर। शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 90 प्रतिभावान छात्र,छात्राओं को शासन द्वारा इंजीनियरिंग, चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा के लिये कोचिंग दी जा रही है। इस मेधा कोचिंग में प्रवेश के लिये चयन परीक्षा 14 मई को आयोजित की जायेगी। ऐसे छात्र, छात्रा जिन्होंने आवेदन प्रस्तुत नहीं किया है। यदि वे परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हों तो परीक्षा तिथि को परीक्षा समय से आधे घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के पास सम्पर्क कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

जिले के शासकीय विद्यालयों में सत्र 2019-20 में कक्षा 11वीं, अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उस्लापुर में छात्रावास में रख कर विद्यालयीन शिक्षा के साथ-साथ इंजीनियरिंग, चिकित्सा षिक्षा में प्रवेश हेतु विशेष कोचिंग उपलब्ध कराई जायेगी। आरक्षण के नियमों के साथ मेरिट आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। मेधा कोचिंग चयन परीक्षा 14 मई  को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकण्डा बिलासपुर, बिल्हा, कोटा, मिश्री देवी गौरेला, सहित मरवाही, मस्तूरी, तखतपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की जायेगी। चयन परीक्षा पूरी तरह निःशुल्क है। परीक्षा में चयनित छात्र, छात्राओं को पूरी तरह निःशुल्क कोचिंग एवं छात्रावास की सुविधा प्रदान की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस मेधा कोचिंग से प्रतिभावान छात्र, छात्राओं को उचित अवसर मिलेगा। कोचिंग प्राप्त कर छात्र, छात्रायें इंजीनियरिंग एवं मेडिकल जैसी उच्च शिक्षा क्षेत्र में चयन होकर राज्य व जिले का नाम रोशन कर सकेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here