गंभीर हालत में इलाज के लिये तखतपुर लाया गया, पुलिस और डायल 112 ने भी मदद नहीं की
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)। महुआ शराब पकड़ने बिलासपुर से पहुंची आबकारी की टीम ने शराब बेचने वालों की जानकारी नहीं देने की बात पर एक युवक को मार-मार कर अधमरा कर दिया। घायल युवक को न इमरजेंसी डायल 112 से मदद मिली न तखतपुर थाने से। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम सोनबंधा निवासी विशंभर टंडन (38 वर्ष) जीवन यापन करने गुजरात जाता है। वहां लॉकडाउन लगने के कारण पिछले एक माह से अपने गांव में रह रहा था। आज सुबह लगभग 6 बजे नित्य कर्म के लिए वह घर से बाहर जा रहा था। तभी 6 – 7 वाहनों में लगभग 40 से भी अधिक आबकारी विभाग के टीम ग्राम सोनबंधा पहुंची और युवक से पूछा कि गांव में कौन-कौन महुआ शराब बनाकर बेचते हैं? तब युवक विशंभर ने कहा कि उसे नहीं पता। पर आबकारी की टीम को उसकी बात पर भरोसा नहीं हुआ और उसके साथ मारपीट की। विशंभर ने जब इसका विरोध किया तब आबकारी टीम का गुस्सा बढ़ा और सब मिलकर इस तरह मारपीट करने लगे मानो उन्होंने किसी बड़े अपराधी या गैंगस्टर को दबोच लिया हो। वे उसे तब तक मारते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। घरवालों ने यह देखकर रोकने की कोशिश की तो आबकारी टीम ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।
परिजनों ने 112 नंबर पर डायल कर मदद मांगी पर आबकारी विभाग द्वारा पीटे जाने की खबर मिलने के बाद कोई वाहन ही वहां नहीं पहुंचा। थाने में फोन करके तुरंत मदद की अपील की गई लेकिन वहां से भी कोई नहीं पहुंचा। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे हैं। मुलाहिजा कराया जा रहा है। विशंभर के भाई सूरज ने कहा है कि यदि उसके भाई को कुछ भी होता है तो इसके लिये आबकारी विभाग जिम्मेदार होगा। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने कहा कि सोनबंधा में आबकारी टीम द्वारा मारपीट करने की जानकारी मिली है। उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर कार्रवाई की जायेगी।