बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार सोमवार को बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में वूमेंस अंडर 19, 23 और सीनियर का ट्रायल लिया गया।

इसमें बिलासपुर के अलावा मुंगेली, सारंगढ़ पेंड्रा लोरमी से भी खिलाड़ी ट्रायल देने बिलासपुर पहुंचे थे। लगभग 35 खिलाड़ियों ने इस चयन प्रक्रिया में भाग लिया। वूमेंस ट्रायल के लिए चयनकर्ता के रूप में देवेन्द्र सिंह, नवीन जाजोदिया, भूपेंद्र पांडेय और ओपी यादव  मौजूद थे। चयनकर्ताओं ने फिटनेस, क्षेत्ररक्षण बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी को देखते हुए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया । चयनकर्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की घोषणा जल्द की जायेगी। यह ट्रायल भिलाई के सेक्टर 10 ग्राउंड में 19 जून को सुबह 9 बजे लिया जाएगा।

वूमेंस ट्रायल के दौरान क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष मुकुल तिवारी, सचिव विंटेश अग्रवाल , सुशांत राय , आलोक श्रीवास्तव, रितेश शुक्ला, शब्बीर अली रिजवी, और मुंगेली के कोच जलेश यादव , महेश दत्त मिश्रा सोनल वैष्णव मौजूद थे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here