बिलासपुर। तेलीपारा निवासी शांति देवी साहू का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इस दुःख की घड़ी में भी उनके पुत्र प्रमोद कुमार साहू ने समाज को उदाहरण देते हुए मां के नेत्रदान की इच्छा जाहिर की ।

नेत्रदान करने के लिए उनके पुत्र ने हैंड्स ग्रुप से संपर्क किया। हैंड्स ग्रुप की टीम से पंकज असरानी सिम्स की टीम एवं नेत्रदान सलाहकार बंसी मरकाम को लेकर उनके निवास पहुंचे और उनका सफल नेत्रदान करवाया ।

हैंड्स ग्रुप की टीम ने साहू परिवार को साधुवाद दिया और कहा कि उन्होंने दो लोगों के अंधेरे जीवन मे रोशनी लाने का प्रयास किया । यह हैंड्स ग्रुप द्वारा यह 257वां नेत्रदान है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here