बिलासपुर। लॉकडाउन के दौरान सूनी सड़क पर मेडिकल सेवाओं की स्टिकर लगी गाड़ियां दौड़ते देखकर तसल्ली हो सकती है कि स्वास्थ्य कर्मी अपने आपको खतरे में डालकर आम लोगों की हिफाजत में लगे हैं, पर आज पुलिस ने एक ऐसे युवक को धर दबोचा जिसने तफरी करने के लिए अपनी गाड़ी में मेडिकल सेवा का फर्जी स्टिकर लगा रखा था।


13 अप्रैल को कम्पनी गार्डन के सामने डबरी पारा का रहने वाले फराज अहमद 28 वर्ष को सरकंडा पुलिस ने मुनि बाबा गली जबरा पारा मेन रोड में पकड़ लिया। वह अपनी कार विस्टा क्रमांक सीजी 04 केवी 5380 को गलत ढंग से पार्क कर आवागमन को बाधित कर रहा था। उसने पुलिस को चकमा देने के लिए अपने वाहन के सामने ऑन ड्यूटी मेडिकल स्टाफ चस्पा कर रखा था और अनावश्यक रूप से शहर में भ्रमण कर रहा था। यह ब्लॉक डाउन के दौरान लागू महामारी अधिनियम के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन था।  इसे लेकर सरकंडा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ धारा 188 आईपीसी के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। सरकंडा पुलिस ने इसके पहले अब तक इसी अधिनियम के तहत 16 और प्रकरण दर्ज किया है और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here