बिलासपुर। सार्वजनिक स्थानों, बाजार, सड़क एवं कार्यालयों को अब तेजी से संक्रमणरहित किया जा सकेगा। इसके लिए निगम प्रशासन ने आधुनिक ब्लोअर मिक्सर मशीन मंगाया है। यह मशीन एक घंटे में करीब 10 किलोमीटर संक्रमणरहित करने की क्षमता रखता है।


मेयर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला के निर्देश पर निगम क्षेत्र को तेजी से संक्रमण रहित करने के लिए एक आधुनिक ब्लोअर मिक्सर मशीन मंगाया गया है । शुक्रवार को मेयर, सभापति एवं एमआईसी सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष मेयर बंगला,आईजी कार्यालय को मशीन से संक्रमणरहित कर डेमो दिखाया गया।  मशीन में चार नोजल लगे हुए हैं, जो एक साथ दीवार के चारों ओर एक ही समय में तेजी से संक्रमणरहित करता है। मशीन 200 लीटर हाइपोक्लोराइड घोल रखने की क्षमता रखता है। ट्रैक्टर माउंटेंट इस मशीन से एक घंटे में करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र को संक्रमण रहित किया जा सकता है। शुक्रवार को नेहरू चौक से लेकर गांधी चौक तक मशीन से संक्रमणरहित किया गया। मशीन 12 कर्मचारियों के कार्य को अकेले ही तेजी से कर सकता है। मेयर रामशरण यादव ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस को खत्म कर इससे शहरवासियों को बचाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। इस मशीन के माध्यम से  शहर भर को  तेजी से  संक्रमणरहित करने का  कार्य  किया जाएगा।

मितानिन और पार्षदों को बांटे मास्क

शुक्रवार को मेयर रामशरण यादव ने निगम क्षेत्र में सर्वे के कार्य में लगे 300 मितानिन को मास्क और ग्लब्स का वितरण किया। इसी तरह पार्षदों को भी मेयर ने मास्क वितरित किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here