तखतपुर क्षेत्र के बेलगहना ग्राम में एक व्यक्ति की उसके दामाद ने हत्या कर दी। वह अपनी पत्नी को ससुराल से वापस घर ले जाने के लिए आया था। मना करने पर उसने अपने ससुर पर सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार बीजा निवासी गोनेश्वर तांडे की शादी तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगहना की गोवली के साथ हुई थी। पति गोनेश्वर उसे लगातार प्रताड़ित करता था, जिसके कारण वह अपने मायके में आकर रह रही थी। पहले भी कई बार वह पति के आश्वासन पर ससुराल जा चुकी थी, लेकिन फिर मारपीट से तंग आकर मायके आ जाती थी। सोमवार को भी आरोपी गोनेश्वर अपनी पत्नी को साथ ले जाने के लिए पहुंचा और काफी देर तक हंगामा करता रहा। इसके बाद वह वापस चला गया,लेकिन देर रात फिर लौटा। उसने बरामदे में सोये अपने ससुर मंडल दिनकर पर सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे बाद वह अपनी पत्नी को मारने के इरादे से घर के भीतर घुसने की कोशिश करने लगा लेकिन हालात को भांपते हुए पत्नी ने दरवाजा बंद कर रखा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसके गांव में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here