रायगढ़। अब से कुछ देर पहले छाल रोड पर विपरित दिशाओं से आ रही पिकप और ट्रक की आमने सामने भीषण टक्कर हुई, बेहद भीषण इस सडक हादसे में पिकप में सवार बिजली विभाग के तीन कर्मचारियों समेत चार की मौत हो गई है।
हादसा खरसिया थाने के छाल रोड इलाक़े में हुआ। जबकि पिकप में सवार बिजली विभाग के खरसिया और टुरेकेला के जूनियर इंजीनियर सुशील सिदार और अमल एक्का तथा लाईन मौन राजेंद्र सिदार और पिकप चालक भार्गव वैष्णव की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण हुआ है कि पिकप के परखच्चे उड़ गए। मौक़े पर ही पिकप सवार दो की मौत हो गई जबकि दो अन्य की खरसिया अस्पताल पहुँचते तक मौत हो गई।
कप्तान संतोष सिंह ने बताया “पिकप विद्युत विभाग में थी और सोल्ड थी, जबकि ट्रक रायपुर पासिंग है जिसका नंबर CG/04/MF/4989 है, ट्रक चालक मौक़े से फ़रार है जिसकी तलाश जारी है, यह दोनों वाहनों विपरित दिशा से आए और सीधे टकरा गए, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ही वाहनों की गति तेज थी”

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here