भाजपा शासन में तीन बार थाने में कर चुकी थी शिकायत, नहीं हुआ था अपराध दर्ज

बिलासपुर। गौरेला पुलिस ने भाजपा नेत्री समीरा पैकरा की शिकायत पर पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ जन्म प्रमाण पत्र मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

मालूम हो कि सन् 2013 में मरवाही से निर्वाचित विधायक अमित जोगी के विरुद्ध भाजपा से समीरा पैकरा ने चुनाव लड़ा था। चुनाव के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर उनका निर्वाचन निरस्त करने की मांग की थी। पैकरा के अन्य आरोपों में से एक यह भी था कि अमित जोगी ने दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र बनवा रखे हैं। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने पैकरा की चुनाव याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया कि जोगी का कार्यकाल खत्म हो चुका है, अतएव इस पर कोई निर्णय लेने का औचित्य नहीं है।

पैकरा ने हाईकोर्ट का नतीजा आने के बाद ही कहा था कि वह न्याय के लिए आगे कोशिश करती रहेंगीं। इसी सिलसिले में वह अमित जोगी के विरुद्ध अपराध दर्ज कराने में सफल रहीं। भाजपा की सरकार होने के दौरान अमित के खिलाफ वह अकेले ही लड़ाई लड़ती हुई दिखाई दे रही थीं। अब उनकी पार्टी की सरकार नहीं है पर दिखाई यह दे रहा है कि उन्हें लड़ाई लड़ने में कुछ आसानी हो गई है।

पैकरा का कहना है कि उन्होंने इसके पहले तीन बार पुलिस में अमित जोगी के दो जन्म प्रमाण-पत्रों को लेकर शिकायत की थी लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हो सका। इस बार सफलता इसलिए मिली क्योंकि विदेश मंत्रालय के गृह सचिव के हाईकोर्ट में दिये गए बयान की प्रमाणित प्रति मैंने पुलिस में जमा कराई है। केन्द्र सरकार की ओर से ही बताया गया था कि अमित जोगी का जन्म सारबहरा में नहीं बल्कि अमेरिका में हुआ है।

गौरेला थाना प्रभारी राजकुमार शौरी ने बताया कि भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वे मरवाही विधानसभा सीट से सन् 2013 में प्रत्याशी रही हैं। कांग्रेस की ओर से अमित जोगी ने जो नामांकन दाखिल किया था, उसमें अपना जन्म स्थान सारबहरा, गौरेला तथा जन्मतिथि 1978 बताया था। चुनाव के बाद हाईकोर्ट में दायर की गई उनकी याचिका के जवाब में अमित जोगी ने अपना जन्म अमेरिका के टैक्सास प्रांत के डल्लास में होना बताया तथा जन्म तिथि 1977 बताई है। जोगी ने 2013 के चुनाव में झूठा प्रमाण पत्र नामांकन के साथ जमा किया। पुलिस ने पैकरा की रिपोर्ट पर धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि जोगी पर हाईकोर्ट में और निर्वाचन नामांकन पत्र में अपना अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र पेश करने की शिकायत है। जांच में मामला सही पाये जाने पर अपराध कायम किया गया है।

पूर्व विधायक अमित जोगी ने कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट में दाखिल याचिका खारिज हो चुकी है। इसके बावजूद रिपोर्ट दर्ज कराने के पीछे भाजपा और कांग्रेस के बीच साजिश लग रही है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here