बिलासपुर। तारबाहर थाने में एक 38 वर्षीय महिला ने रेप और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

महिला खैरागढ़ राजनांदगांव की है। पंजाब के एक युवक से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। सन् 2019 में युवक ने उसे बिलासपुर आने की बात बताई और मिलने के लिए कहा। महिला ने यहां एक होटल में उससे मुलाकात की। इस दौरान युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और चोरी-छिपे वीडियो बना लिया। महिला को जब वीडियो की जानकारी मिली तो उसने युवक से दूरी बना ली। पीड़िता अब विवाह करना चाहती है लेकिन युवक बार-बार उसे मिलने के लिए दबाव बना रहा है। साथ ही कह रहा है कि शादी के बाद भी वह उसके साथ संबंध बनाकर रखे वरना वह वीडियो वायरल कर देगा।

महिला ने खैरागढ़ थाने में शून्य में एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत तारबाहर, बिलासपुर पुलिस को भेजा गया है। तारबाहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here