बिलासपुर। रतनपुर थाना परिसर में आज भीषण आग लग गई। थाने के बाहर रखी 70 से अधिक गाड़ियां अचानक धू-धू कर जलने लगी। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घटना आज दोपहर करीब 12 बजे की है। थाना परिसर के पिछले हिस्से में जब्त की गई गाड़ियां रखी गई हैं। इनमें ज्यादातर दुपहिया वाहन हैं। थाने में काम कर रहे स्टाफ ने जलने की बदबू आने पर निकलकर देखा तो पाया कि डंप गाड़ियों से आग की लपटें उठने लगी है और देखते ही देखते दूसरी गाड़ियों को चपेट में लेने लगी। यह देखकर थाना परिसर में हड़कंप मच गया। अधिकांश वाहनों की पेट्रोल टंकियां खाली थी लेकिन टायर ट्यूब की वजह से आग तेजी से फैलने लगी। स्टाफ के जवानों ने बाल्टी से पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ। इसी बीच रतनपुर नगरपालिका से फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया। उसे भी आग बुझाने में वक्त लग रहा था। इस बीच बिलासपुर से भी फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंच गई तब आग पर काबू पाया जा सका।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here