बिलासपुरसरकंडा थाना क्षेत्र में एक साल पहले हुई ठगी के मामले में पुलिस ने पूर्व आरक्षक श्रीकांत मार्को को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर ढाई लाख रुपये और एक कार हड़पने का आरोप है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।

पीड़ित आदित्य श्रीवास्तव ने 3 फरवरी 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आदित्य का कहना था कि उसकी पहचान पूर्व आरक्षक श्रीकांत मार्को से थी। श्रीकांत ने उसे यह कहकर झांसा दिया कि उसकी टाटा जेस्ट कार को पीएचई विभाग में लगाकर अच्छा मुनाफा कराया जाएगा। इस बहाने उसने आदित्य से ₹2,50,000 नकद और कार ले ली, लेकिन न तो कार किसी काम में लगाई और न ही पैसे लौटाए।

शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। लेकिन श्रीकांत तभी से फरार चल रहा था। 30 जुलाई को पुलिस को खबर मिली कि वह अपने घर बंधवापारा लौटा है। तुरंत सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडे की टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ लिया।

पूछताछ में श्रीकांत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here