बिलासपुर। कोविड-19 से बचाव की वैक्सीन कोविडशील्ड कल रात 9 बजे बिलासपुर पहुंच गई। फिलहाल 11 हजार 480 खुराक भेजी गई है, जबकि पहले चरण में टीका लगाने के लिये 18 हजार 320 लोगों को रजिस्टर्ड किया गया है। इनके लिये 22 हजार 950 खुराक मांगी गई थी।
बुधवार को सुबह रायपुर के लिये दो वैक्सीन डिलिवरी वाहन रवाना किये गये थे। रायपुर में कार्गो फ्लाइट से वैक्सीन पहुंचने पर विभिन्न जिलों के लिये इन्हें वितरित किया गया। वैक्सीन के सभी बक्से रात 9 बजे सरकंडा स्थित रीजनल स्टोर में सुरक्षित कर लिये गये हैं। वैक्सीन की रखवाली के लिये पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। 16 जनवरी को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन जिले के 6 सेंटरों में 600 लोगों को टीका लगेगा। जिले में 55 टीकाकरण सेंटर निर्धारित किये गये हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैमुअल ने बताया है कि पहली खेप में आई वैक्सीन से 10 हजार लोगों का टीकाकरण किया जायेगा, रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में से ही इनका चयन किया जायेगा। शेष वैक्सीन भी जल्द आने की उम्मीद है।