बिलासपुर।  शहर कांग्रेस कमेटी ने तीन दिसंबर को कांग्रेस भवन में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर याद किया गया ।

इस मौके पर सैय्यद ज़फ़र ,हरीश तिवारी और एस एल रात्रे ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद तीक्ष्ण बुद्धि के थे। वे देश के प्रमुख सेनानियों में से एक थे। बिहार के किसानों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने अंग्रेजों द्वारा किसानों पर जबरदस्ती कृषि कराने, टैक्स वसूलने के विरोध किया। उन्होंने गांधीजी के सम्पर्क में आने के बाद अनेक आंदोलनों में भूमिका निभाई ।

शहर कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने बताया कि सभा में अनिल पांडेय, दिनेश सूर्यवंशी, सुभाष ठाकुर, सरिता शर्मा, राजेश शर्मा, कुंती वरकड़े, करम गोरख, कमलेश लवहतरे, महेंद्र नेताम, पुष्पेंद्र मिश्रा, अजय पन्त, सुभाष सराफ, सचिन सराफ, बाल चन्द साहू, स्नेह लता धृतलहरे, ब्रजेश साहू, भरत जुरयानी, राम प्रकाश साहू, हितेश देवांगन, शिव कैवर्त, हरीश साहू, हफ़ीज़ कुरैशी, सुशीला खजुरिया, राहुल शर्मा, प्रेम दास मानिकपुरी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here