रायपुर। रायपुर से जबलपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का आज भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रायपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह नई ट्रेन सेवा न सिर्फ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को जोड़ेगी, बल्कि महाराष्ट्र के भी कई हिस्सों से बेहतर संपर्क सुविधा देगी।

तेज, सुविधाजनक और किफायती सफर

यह ट्रेन रायपुर से चलकर गोंदिया, बालाघाट और नैनपुर होते हुए जबलपुर तक लगभग 410 किलोमीटर का सफर महज 8 घंटे में तय करेगी। गाड़ी संख्या 11701 रायपुर से रोज़ाना दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी और रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 11702 जबलपुर से सुबह 6:00 बजे चलकर दोपहर 1:50 बजे रायपुर आएगी।

इस ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे—1 एसी चेयर कार, 4 चेयर कार, 8 जनरल, एक पावर कार और एक एसएलआरडी कोच। यह सेवा खासतौर पर व्यापारियों, विद्यार्थियों, पर्यटकों और रोज़ यात्रा करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद होगी।

रेलवे बजट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, 32 स्टेशन बन रहे अत्याधुनिक

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को रेलवे क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात मिली है। उन्होंने बताया कि राज्य का रेलवे बजट पिछले एक दशक में 21 गुना बढ़ा है और इस साल 6,900 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।

छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल परियोजनाएं जारी हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 32 स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जैसे प्रमुख स्टेशनों का भी कायाकल्प हो रहा है।

बस्तर को भी मिली नई रेल परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने बस्तर जैसे पिछड़े और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी रेलवे विस्तार को लेकर केंद्र सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन समेत कई नई परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के दूरस्थ इलाकों को जोड़ने में मदद करेंगी।

धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नई ट्रेन को तीन राज्यों के बीच संपर्क का नया माध्यम बताते हुए कहा कि इससे डोंगरगढ़ की मां बमलेश्वरी मंदिर, भेड़ाघाट का धुआंधार जलप्रपात और कान्हा नेशनल पार्क जैसे पर्यटन और आस्था स्थलों तक पहुंचना अब आसान होगा। उन्होंने कहा कि यह सेवा प्रदेश के व्यापार, पर्यटन और शिक्षा क्षेत्र को नई रफ्तार देगी।

शुभारंभ कार्यक्रम में कई गणमान्य हुए शामिल

शुभारंभ के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और रायपुर डीआरएम दयानंद समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

वर्चुअली जुड़े गुजरात से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, मनसुख मांडविया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस अवसर के साक्षी बने।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति देगी। अब यात्री आसानी से धार्मिक, शैक्षणिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकेंगे, जिससे सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here