यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार करके लाई पुलिस

बिलासपुर। बहुचर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले में पुलिस ने घटना के करीब 8 माह बाद फरार 4 शूटरों में से एक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उस पर गोली चलाने वाले चार में से एक आरोपी इरफान अहमद को गाजीपुर यूपी से गिरफ्तार किया गया है।
मालूम हो कि 14 दिसंबर 2022 को सकरी बाईपास रोड पर सवार प्राणनाथ उर्फ संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में पुलिस ने उसके पिता जयनारायण त्रिपाठी, भाई कपिल त्रिपाठी सहित साजिश रचने और मदद करने वाले 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन एक भी शूटर अब तक गिरफ्तार नहीं हो पाया था। अब पुलिस ने इनमें से एक इरफान अहमद उर्फ ताबीज 28 वर्ष को यूपी गाजीपुर के मऊ पारा, सैदपुर स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भी भेज दिया गया है। इस हत्याकांड में तीन और शूटर दानिश अंसारी, एजाज अंसारी और विनय द्विवेदी भी शामिल हैं। सभी यूपी के रहने वाले हैं और फरार चल रहे हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here