रायपुर : विश्व मात्स्यिकी दिवस के मौके पर आज मुख्यमंत्री निवास में 12 बजे से मछुआ सम्मेलन का आयोजन होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 मछुआरों को मोटरसायकल सह आईस बॉक्स और 2 मछुआरों को ऑटो सह आईस बॉक्स का वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री इस मौके पर 10 मछुआ हितग्राहियों को मछुआ आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त की अनुदान राशि का चेक भी प्रदान करेंगे.

सीएम भूपेश ने विश्व मात्स्यिकी दिवस पर इससे जुड़े लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा, विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर मछली पालन से जुड़े हुए सभी लोगों विशेषकर मछुआ समुदाय को बधाई एवं शुभकामनाएं. गर्व हो रहा है कि छत्तीसगढ़ के दो मत्स्य कृषकों को उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आज पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा.

सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में नाव, डोंगी और जाल का पूजन, राजगीत का गायन होगा. कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर. निषाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

संचालक मछली पालन व्ही.के. शुक्ला ने बताया कि मछुआ आवास निर्माण योजना के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 चयनित हितग्राहियों को 40-40 हजार रूपए की प्रथम किस्त की अनुदान राशि का चेक प्रदान करेंगे. कार्यक्रम में 17 चयनित मछुआरों को मोटरसायकल सह आईस बॉक्स एवं ऑटो सह बॉक्स का वितरण किया जाएगा.

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here