बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने बाइक और मोबाइल फोन बेचने के फिराक में घूम रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे करीब साडे चार लाख रुपए कीमत के आधा दर्जन मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी की बाइक बचने के फिराक में है। पुलिस ने बताये गए स्थान सीपत चौक पहुंचकर दीपक श्रीवास, सूरज ठाकुर, मदन राठौर, ओम दुबे व आशुतोष तिवारी को हिरासत में ले लिया।
गतौरा निवासी आरोपी मदन राठौर के कब्जे से एक बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की गई। अन्य आरोपियों से भी 4 मोटरसाइकिल जब्त की गई। इनसे तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। सभी को उन्होने अलग-अलग स्थानों से चुराने की बात स्वीकार किया है। जब्त बाइक और मोबाइल फोन की कीमत 4.50 लाख बतायी गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और सीएसपी निमिशा पांडेय ने आज पत्रकारों को यह जानकारी दी।