गोंडा। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर जाने के चलते 4 यात्रियों की मौत और 20 के घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस नंबर 15904 गुरुवार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर हादसे का शिकार हुई। ट्रेन चंडीगढ़ से यूपी के गोरखपुर होते हुए असम जा रही थी। तभी गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच कई डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के मुताबिक हादसे में ट्रेन का एक एसी कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया।
दोपहर दो बजे यह ट्रेन गोंडा से रवाना हुई थी। करीब 27 किमी की दूरी तय करने के बाद झिलाही स्टेशन से 4 किमी आगे यह ट्रेन पटरी से उतर गई।  चार से पांच कोच डिरेल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि यह हादसा गोंडा शहर से करीब 27 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है।ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे। दुर्घनाग्रस्त डिब्बे में कई यात्री फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल पर स्थानीय स्तर पर लोग राहत और बचाव का काम कर रहे हैं। रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here