दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगी, पांच दिन चलेगा मेला, हर दिन पहुंचेंगे हजारों लोग, करोड़ों का होगा कारोबार
बिलासपुर। बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मेला आज दोपहर बाद प्रारंभ हो गया। सभी स्टाल सज गए हैं और पहले ही दिन लोगों की भीड़ उमड़ने लगी । शनिवार को अपराह्न चार बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधिवत् मेले का उद्घाटन करेंगे और यहां एक घंटे तक रहेंगे।
पांच दिन चलने वाले प्रदेश के सबसे बड़े इस मेले का लोगों को साल भर से इंतजार रहता है। आज दोपहर बाद जब मेले के सारे स्टाल खुल गए उसके बाद लोगों की भीड़ भी पहुंचने लगी। सभी 500 पांडाल सज गए हैं। लोगों के मनोरंजन के लिए झूले, गेम्स और खान-पान के स्टाल भी लग गए हैं। आज शाम लाफ्टर क्लब के हास्य कार्यक्रम के साथ मेले का उद्घाटन हुआ। शाम को यहां जादूगर रामप्रताप व एसएल पटेल का कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा हरि नायडू की टीम ने डांस का कार्यक्रम किया। पांच दिनों के इस मेले में हर रोज 50 हजार से एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान 50 करोड़ से
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गिरौदपुरी के कार्यक्रम के बाद कल दोपहर 3.30 बजे डीपीएस स्कूल स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे और वहां से सीधे व्यापार विहार मेला स्थल पहुंचेंगे। लघु उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश केडिया ने बताया कि यहां करीब एक घंटे तक रहेंगे। वे डीपीएस के हेलीपेड से वापस रायपुर रवाना होंगे। कांग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर अभय नारायण राय ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता बघेल की अगुवानी के लिए हेलीपेड में उपस्थित रहेंगे।
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बिरेन्द्र लकड़ा, डिप्टी कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर मोबाईल नंबर 94252-31104, राजेन्द्र भारत, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, बिल्हा मोबाईल नंबर 79743-02645 की ड्यूटी हेलीपेड स्थल पर, आशुतोष चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, बिलासपुर मोबाईल नंबर 94792-28159, एवं तुलाराम भारद्वाज, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 89590-58920 की ड्यूटी मंच स्थल पर लगाई गई है।
इसी तरह संध्या नामदेव, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 98937-89134 एवं श्वेता यादव, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 79997-50377 की ड्यूटी व्यापार विहार मेला स्थल में लगाई गई है। देवेन्द्र पटेल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बिलासपुर संपूर्ण स्थल का पर्यवेक्षण कार्य करेंगे।