बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना हाईकोर्ट भवन प्रांगण में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान गाया गया। इस मौके पर न्यायाधीश गण मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव, गौतम भादुड़ी, संजय के अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आरसीएस सामंत, आरपी शर्मा, पी.पी. साहू, गौतम चौरड़िया, विमला सिंह ठाकुर, रजनी दुबे, पूर्व न्यायाधीश सी.बी. बाजपेयी के अलावा रजिस्ट्रार जनरल नीलम चंद सांखला, रजिस्ट्रार विजिलेंस दीपक कुमार तिवारी, रजिस्ट्री के अन्य न्यायिक अधिकारी ज्यूडिशयल अकादमी के निदेशक के. एल. चरयाणी, अकादमी के अन्य अधिकारी, जिला न्यायाधीश एनडी तिगाला, जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल, राज्य विधिज्ञ परिषद् के पदाधिकारी, उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, अधिवक्ता, प्राधिकरण के अधिकारी तथा कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here