रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 122वीं कड़ी में देशवासियों को संबोधित किया। इस बार का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के लिए बेहद खास रहा। प्रधानमंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हो रहे सकारात्मक बदलावों की सराहना करते हुए दंतेवाड़ा और बस्तर क्षेत्र में शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में हुए विकास को देश के सामने रखा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवादी उग्रवाद अपने चरम पर था, वहां आज शिक्षा की रोशनी फैल रही है। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा जिला इस साल 10वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत परिणाम के साथ राज्य में टॉप पर रहा, जबकि 12वीं में छठा स्थान प्राप्त किया। यह इस बात का प्रमाण है कि बदलाव की बयार अब बस्तर की धरती पर बह रही है।
प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से बस्तर ओलंपिक और माओवादी क्षेत्रों में स्थापित साइंस लैब का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां के बच्चे अब खेलों में भी कमाल कर रहे हैं और विज्ञान में गहरी रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह साहसी लोग कठिनाइयों के बावजूद आगे बढ़ने की राह चुन रहे हैं, जो पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है।
प्रधानमंत्री के इस संबोधन के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप काम कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़, विकसित भारत अभियान में अपनी भूमिका बखूबी निभाएगा।