सीएम करेंगे उद्घाटन, अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री पुरी की, 30 विशिष्ट अतिथि भी
सभी सीटें फुल, यादगार क्षण को समटेने लोग दिल्ली, जबलपुर, प्रयागराज पहुंच गये, कांग्रेस मनायेगी उत्सव
बिलासपुर। बिलासा देवी केंवट हवाईअड्डे से हवाई सेवा का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंस से कल 1 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 2.45 बजे करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप एस पुरी करेंगे। इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष, प्रदेश के सभी मंत्री तथा प्रमुख भाजपा नेता, जिले के विधायक विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर डॉ. चरण दास महन्त, व बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू अति-विशिष्ट अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथियों में मंत्री टी.एस. सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, प्रेमसाय सिंह टेकाम, मो.अकबर, कवासी लखमा, शिवकुमार डहरिया, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, गुरु रुद्र कुमार, उमेश पटेल व अमरजीत भगत के अलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शामिल हैं। कार्यक्रम में सांसद अरुण साव के अलावा बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के सभी विधायक भी विशिष्ट अतिथि हैं। इनमें डॉ. रश्मि आशीष सिंह, शैलेष पांडेय, डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी, डॉ. रेणु जोगी, रजनीश सिंह, पुन्नूलाल मोहले, धर्मजीत सिंह व के. के. ध्रुव शामिल हैं। विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, महापौर रामशरण यादव, अपेक्स बैंक के चेयरमेन बैजनाथ चंद्राकर, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर. निषाद, बोदरी नगर पंचायत के अध्यक्ष परदेशी ध्रुववंशी व जनपद पंचायत की अध्यक्ष राधिका जोगी भी शामिल हैं।
कार्यक्रम में दोपहर 2.45 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यालय रायपुर से और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी दिल्ली से जुडेंगे। इसके बाद दो मिनट कलेक्टर का उद्बोधन होगा और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से इस हवाईअड्डे के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुति दी जायेगी। 2.50 को दीप प्रज्ज्वलन और फीता काटने का कार्यक्रम है। इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल यात्रियों से संक्षिप्त बातचीत करेंगे। तीन बजे अतिथियों का उद्बोधन, 3.20 पर जबलपुर से फ्लाइट पहुंचेगी, जिसका पानी की बौछारों से स्वागत होगा। 3.30 बजे केन्द्रीय मंत्री पुरी का तथा 3.40 पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उद्बोधन होगा। 3.50 बजे धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
बिलासपुर से सभी फ्लाइट टिकटें बुक
बिलासपुर से प्रयागराज, जबलपुर व दिल्ली के लिये एक मार्च को रवाना होने वाली फ्लाइट्स की सभी सीटें फुल चल रही हैं। बहुत से लोगों ने पहले दिन यात्रा को यादगार बनाने के लिये टिकटें ली हैं। जिन लोगों को बिलासपुर से यात्रा करने का अवसर नहीं मिला, वे दिल्ली, प्रयागराज या फिर जबलपुर पहुंच गये हैं। वे वापसी यात्रा कल बिलासपुर आने वाली फ्लाइट्स पर करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी व अन्य नेताओं की ओर से शहर के लोगों से कल दोपहर एक बजे हवाई अड्डा पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के युवाओं ने नगर के सभी सामाजिक, व्यापारिक, कर्मचारी, अधिकारी संगठनों को भागीदार बनाकर हवाई सेवा जन संघर्ष समिति के माध्यम से लगातार धरना प्रदर्शन कर इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस ऐतिहासिक अवसर को एक उत्सव के रूप में मनाया जाये।