बिलासपुर। बिलासा देवी एयरपोर्ट में हवाई सेवा का विस्तार करने की मांग पर आश्वासन मिलने के बावजूद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोई पहल नहीं की है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति अब आंदोलन का विस्तार करेगी।

उपरोक्त बातें महापौर रामशरण यादव की उपस्थिति में राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर में धरना दे रहे समिति के सदस्यों ने कही।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को पत्र लिखकर मंत्री सिंधिया ने अक्टूबर माह तक बिलासपुर-भोपाल उड़ान चालू हो जाने का वादा किया था, परंतु आज तक वह चालू नहीं हुई है। हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली की सीधे उड़ान की मांग पर भी कोई ठोस पहल नहीं की गई है। उक्त सभी मार्गों को केंद्र सरकार ने सब्सिडी वाली उड़ान योजना से भी बाहर रखा है, जबकि ग्वालियर समेत देश के ऐसे कई शहर हैं जहां से महानगरों तक की उड़ान सेवा को सब्सिडी योजना में शामिल किया गया है।

आदिवासी विकास परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष संतकुमार नेताम ने सभा में कहा कि आदिवासी बहुल राज्य होने के बाद भी बिलासपुर और उत्तर छत्तीसगढ़ को हवाई सुविधा के नाम पर झुनझुना पकड़ाया गया है। पूर्व पार्षद संजय पिल्ले ने कहा कि बिलासपुर की जनता को सड़कों पर प्रदर्शन करने के बाद भी वह सुविधा नहीं मिल रही है जो अन्य शहरों को बिना मांगे दी जा रही है। रेलवे क्षेत्र के युवा नेता कमलेश दुबे के प्रस्ताव का महापौर सहित समिति के सदस्यों ने एकमत से समर्थन किया, जिसमें उन्होंने हवाई सेवा विस्तार के लिए आंदोलन का विस्तार करने की जरूरत बताई। समिति ने कहा है कि पहले चरण में विभिन्न सामाजिक एवं नागरिक संगठनों को पुनः आंदोलन में बड़े स्तर पर शामिल किया जाएगा।

आज की सभा में सुदीप श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, नवीन वर्मा, समीर अहमद, सीएल मीणा, बद्री यादव, नरेश यादव, अकील अली, विजय वर्मा, गोपाल दुबे सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here