महापौर ने 275वें दिन धरनास्थल पर संघर्ष करने वालों का मुंह मीठा किया
बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर एयरपोर्ट के नाम में हुए आंशिक सुधार का स्वागत किया है। समिति ने कहा कि अब एयरपोर्ट बिलासादेवी केंवट के नाम से जाना जायेगा।
समिति ने कहा कि पहली उड़ान जबलपुर से दिल्ली एवं दूसरी उड़ान प्रयागराज से दिल्ली के लिये बिलासपुर एयरपोर्ट से सभी टिकटें बुक करा ली गई है। लोगों में पहले दिन उड़ने का इतना उत्साह है कि जो लोग बिलासपुर से दिल्ली जाने की टिकट नहीं मिली वे पहले से दिल्ली जाकर बिलासपुर एयरपोर्ट में पहले दिन उतरने के लिए अपनी टिकटें बुक करा चुके हैं। इसी तरह से कई लोग जबलपुर एवं प्रयागराज से भी बिलासपुर आयेंगे। चकरभाठा बोदरी के नागरिक अत्यधिक उत्साह में हैं, वे बाहर से आने एवं जाने वाले यात्रियों का स्वागत करेंगे।
महापौर रामशरण यादव लगातार इस धरने को अपना समर्थन देते आये हैं। उन्होंने आज 275वें दिन धरनास्थल पहुंच कर हवाई सेवा जन संघर्ष समिति के समस्त सदस्यों को बधाई दिये एवं मिठाईयां खिलाई।
आज की सभा में सुदीप श्रीवास्तव, बद्री यादव, देवेंन्द्र सिंह, समीर अहमद, जयदीप राबिन्सन, राघवेन्द्र सिंह, कमल सिंह, विजय भा, महेश दुबे, सीमा पाण्डेय, सी.एल.मीना, रणदीप खनूजा, डीपी तिवारी, बबलू जार्ज, संजय पिल्ले, किशोरी लाल गुप्ता, चित्रकांत श्रीवास, नरेश यादव, शालिकराम, दिनेश रजक, ब्रम्हदेव सिंह, संतोष अग्रवाल, नवीन वर्मा, विभूतिभूषण गौतम, रघुराज सिंह समेत अन्य पहुंचे।