हवाई सेवा के लिए अखंड धरना आंदोलन 129वें दिन जारी रहा
बिलासपुर। हवाई सेवा के लिए चल रहे आंदोलन के 129वें दिन सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्य धरने पर बैठे। इस धरने को अब तक 270 से ज्यादा संगठनों का समर्थन प्राप्त हो चुका है। बिलासपुर में सर्व सुविधा उक्त एयरपोर्ट की मांग को लेकर लोग काफी आक्रोशित हैं लोग लगातार बिलासपुर जिले में 4 सी स्तर का एयरपोर्ट जल्द से जल्द प्रारम्भ हो इसकी मांग केन्द्र एवं राज्य सरकार से कर रहे हैं |
आज धरना आन्दोलन के 129 वें दिन सर्व ब्राह्मण समाज के वक्ताओं ने संबोधित किया। सुनीता पाण्डेय ने ये कहा कि एयरपोर्ट चालू होना कोई उपभोग की चीज नहीं है बल्कि आवश्कता है नागरिकों की और इसे जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए। रेखा पाण्डेय ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र को कोयला उत्पादन एवं बिजली उत्पादन कर केवल प्रदूषण पाने के लिए छोड़ दिया गया है जबकि पूरा लाभ रायपुर एवं दिल्ली को भेजा जा रहा है |
सरला पाण्डेय ने कहा कि हमारे बच्चे जो शिक्षा या नौकरी के लिए दूसरे महानगरों में गये हुए हैं वो अपने परिवार से मिलने त्योहारों में भी नहीं आ पाते जिसके कारण उस परिवार की खुशियाँ पूरी नहीं हो पाती। आज राज्य बनने के 20 वर्ष बाद भी बिलासपुर जिले से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है |
स्वपनिल शुक्ला ने कहा कि न जाने क्यों बिलासपुर शहर को कोई भी चीज बिना धरना आन्दोलन के नहीं मिलती। रेलवे जोन के लिए भी बिलासपुर में बहुत बड़ा संघर्ष हुआ और अब लगता है कि हवाई सुविधा प्राप्त करने के लिए हमें वह संघर्ष दुबारा करना पड़ेगा |
सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से अंजू पाण्डेय, सरोज शर्मा, गौरी शुक्ला, स्वपनिल शुक्ला, यश पाण्डेय, मोनू बाजपेयी, आकाश मिश्रा, सुधांशु मिश्र, राकेश तिवारी आदि सदस्य धरना स्थल पर उपस्थित हुए। समिति की ओर से देवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, केशव गोरख, समीर अहमद, संतोष साहू, संतोष पीपलवा, भुनेश्वर शर्मा, शेख अल्फाज, अभिशेख चौबे, राघवेन्द्र सिंह, आदि सदस्य शामिल हुए। सभा का संचालन सुशांत शुक्ला ने किया | कल 130 वें दिन मजदूर कांग्रेस रेलवे के सदस्य धरने पर बैठेंगे |