हवाई सेवा संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन 48वें दिन जारी रहा
बिलासपुर। फोर सी कैटेगरी हवाई सेवा शुरू करने की मांग पर चल रहा धरना आंदोलन आज गुरुवार को 48वें दिन पहुंच गया। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठन इसमें जोर-शोर से भाग ले रहे हैं। आज आशीर्वाद पैनल के छात्रों के अलावा प्राध्यापकों ने भी धरना दिया। यह आंदोलन बिलासपुर से महानगरों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने के लिये की जा रही है।
धरने को सम्बोधित करते हुए डीपी विप्र महाविद्यालय आशीर्वाद पैनल के अविनाश सेठी ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र व्यवसाय के क्षेत्र में लगातार पिछड़ता जा रहा है। हवाई सेवा नहीं होने के कारण कोई भी बड़ी कम्पनी यहां निवेश नहीं करना चाहती। आशीर्वाद पैनल के सचिव दिनेश कुमार व आदित्य जोशी ने कहा कि राजस्व देने के मामले में बिलासपुर, रायपुर से पीछे नहीं है। अतएव चकरभाठा में सर्वसुविधायुक्त हवाईअड्डा बनाया जाना चाहिए। पैनल के धनेश रजक व शिखा पांडेय ने भी यही बात कही।
धरने में पहुंचे प्राध्यापक प्रो. आभा तिवारी, प्रो. सुषमा, टीकेश प्रताप सिंह आदि ने कहा कि हवाई सेवा की बात सालों से हो रही है पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई इसलिये जन आंदोलन का विस्तार किया जाना चाहिए। बिलासपुर में केन्द्रीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय है, हवाई सेवा होने पर बड़े कार्यक्रमों में ख्यातिप्राप्त लोगों को आसानी से बुलाया जा सकेगा। धरने को प्रो. आशीष शर्मा, प्रो. एम.एस. तम्बोली, रुपेन्द्र शर्मा, प्रदीप जायसवाल, किरण दुबे, तपोविंद सेठी, जीतू ठाकुर, शिवा गेंदले, पुरुषोत्तम राजपू, विनय अग्रवाल, चित्रकांत निरद्वार, विकास सिंह, बृजेश बोले, हर्ष सिंह, हिर्मेश साहू, मनीष मिश्रा, राजा वर्मा, मनोज मेश्राम, समर्थ मिरानी, अमिताभ वैष्णव, नीरज गोस्वामी, शारदा श्रीवास, शिखा पाण्डेय, ऐन्जल, पायल, लिपिका, नेहा शर्मा, काजल, श्वेता कांत, अंशिका माहेश्वरी, पारूल शर्मा, नंदनी शर्मा व पूजा रजक ने भी उपस्थित होकर समर्थन दिया।
हवाई सेवा संघर्ष समिति के सदस्य आशीष सिंह ठाकुर ने कहा कि 1500 मीटर लंबा बिलासपुर एयरपोर्ट का रनवे तत्काल 78 सीटर विमान के लिए उपयुक्त है। इसके 2500 मीटर तक विस्तार को भी तुरन्त मंजूर किया जाये। उनके अनुसार न केवल राज्य सरकार, केन्द्र सरकार बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए आवश्यक धन राशि उपलब्ध करा सकते है बल्कि एस.ई.सी.एल. और एन.टी.पी.सी. जैसे सार्वजनिक संस्थान भी इसके लिए सी.एस.आर. मद से आवश्यक राशि उपलब्ध करा सकते हैं।
आज के धरना आंदोलन में समिति की ओर राहुल साहू, नितेश पटेल, प्रदुमन यादव, प्रथमेश केशरवानी, नवीन ध्रुव, आस्तिक ठाकुर, विवेक ठाकुर, संदीप राजपूत, प्रकाश देवांगन, जॉन बर्मन, मनीष मिश्रा, भानू शौरी, तरूण वर्मा, शुभ उपाध्याय, उमेश कुमार, अजय सोनवानी, हेमराज शर्मा, आयुश दुबे, अंकित साहू आदि शामिल हुए। धरना आंदोलन के 49वें दिन 13 दिसम्बर को बिलासपुर आर्टिस्ट संघ के प्रतिनिधि धरने पर बैठेगें।