हवाई सेवा धरनाः 71वें दिन रिटायर्ड ग्रामीण बैंक स्टाफ और कर्मवीर संस्था के प्रतिनिधि धरने पर बैठे

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन के 71वें दिन छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक स्टाफ (सेवानिवृत्त) कल्याण समिति  एवं कर्मवीर सामाजिक संस्था के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठे।

समिति के विजय कुमार वर्मा व वी.एच.मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट इस पूरे क्षेत्र का हक है। यह खेद का विषय है कि हजारों करोड़ राजस्व देने वाले बिलासपुर अंचल को आंदोलन के लिय बाध्य होना पड रहा है। कर्मवीर समाजिक संस्था के आशीष जायसवाल एवं डी.के.तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उम्मीद थी कि बिलासपुर का तेजी से विकास होगा, लेकिन सभी सरकारों ने केवल रायपुर के आस-पास ही विकास को केन्द्रित रखा है। सुरोजीत गुहा व अशोक सोनी ने जनसंघर्ष समिति के सदस्यों से आंदोलन तेज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चकरभाठा एयरपोर्ट न केवल बिलासपुर जिला बल्कि मुंगेली-जांजगीर-चांपा-बलौदा बाजार और बेमेतरा जिले के केन्द्र में स्थित है। यहां से हवाई सुविधा होने पर यह शीघ्र रायपुर एयरपोर्ट का मुकाबला करेगा, साथ ही बिलासपुर से सीधी हवाई सुविधा होने पर पूरे क्षेत्र को लाभ होगा और यहां का व्यापार व्यवसाय भी बढ़ेगा।

सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश मिश्रा, ए.डी.जेम्स व एस.के मार्डीकर ने कहा कि आज मध्यम वर्गीय लोगों के लिये भी हवाई सुविधा आवश्यकता की चीज बन गयी है। विभिन्न जगहों पर आने-जाने के लिए और पर्यटन के लिए बिलासपुर एयरपोर्ट अनिवार्य है। ऐसा होने पर अमरकंटक और अचानकमार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

सभा को संबोधित करते हुए समिति के ही संजय पिल्ले ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र व्यवसाय के मामले में लगातार पिछडता जा रहा है। कोई भी बडी कंपनी बिलासपुर में केवल इसलिए निवेश नहीं करना चाहती क्योंकि यहां हवाई सुविधा नहीं है। अगर हमने जरा भी आलस किया तो हवाई अड्डे का कार्य पिछड़ जायेगा।

कर्मवीर सामाजिक संस्था से एस.के.मुण्डा ने कहा कि बिलासपुर रेल्वे जोन की तर्ज पर ही बिलासपुर का यह आंदोलन हर हालत में सफल होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां के लोगों के जो बच्चे दिल्ली, पुणे बेंगलूरु, बाम्बे आदि शहरों में पढ़ रहे हैं उन्हें आने-जाने में ही दो दिन खर्च हो जाता है। एयरपोर्ट होने पर वे अपने परिवार के साथ मिल सकेंगे।

समिति की ओर से आज सभा का संचालन सुशांत शुक्ला ने तथा आभार प्रदर्शन कैलाश नाथ मिश्रा ने किया।

आज धरना आंदोलन में छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक स्टाफ (सेवानिवृत्त) कल्याण समिति की ओर से अखिलेश मिश्रा, अशोक सोनी, सुरोजित गुहा, रामनारायण तिवारी, जवाहर लाल पाण्डेय, पूरन दास मानिकपुरी, नन्द कुमार यादव, के.के.शर्मा, दिनेश कुमार तिवारी, विद्यासागर सिंह, शंकर कुमार सोमावार, सुशीलधर दीवान, बी.एन.बोस, के.के.मोईत्रा, अजय शर्मा, अरूण कश्यप, राजेश कुमार शुक्ला, विजय कुमार, एस.के.अवस्थी, एन.के.मेहता, ए.के. बापजादा, ओ.पी.केशरवानी, एल.पी.सराफ, आर.पी.साहू, मीना मंडरिया, ए.के. कश्यप, आशीष जायसवाल, प्रवीण वर्मा, टी.एल.देवांगन, एम.डी.मानिकपुरी, ए.डी.जेम्स, एस.के.सिन्हा, डी.के.चिपडे, मनोज देवांगन, धर्मेन्द्र चन्द्राकर, विजय शुक्ला आदि शामिल हुए। समिति की ओर से  बद्री यादव, कमल सिंह ठाकुर, रामशरण यादव, राघवेन्द्र सिंह, पप्पू तिवारी, समीर अहमद, संजय पिल्ले, कमल सिंह ठाकुर भुट्टो राज, प्रभात वर्मा, एच.पी.थवाईत, व्ही.एन.मिश्रा, केशव गोरख, एन.पी.बंकू, शहबाज अली सहित सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here