कभी कभी जब कोहरा मेरे शहर की फिजा में छाता है, तो मुझे प्रकृति का यह रूप उत्सव सा लगता है। लगता है एनसीआर में हूँ,। तीन दिन बरसात बाद मेरी स्मार्ट सिटी बिलासपुर घने धुँध की आगोश में है। फोटो बुधवार आठ बजे सुबह की है।
बिलासपुर। बावरा मन का वर्चुअल वर्ल्ड ‘उमंग-20’ देश-विदेश के कला-प्रेमियों का लगातार ऑनलाइन मनोरंजन कर रहा है। कोरोना संकट-काल में फेसबुक लाइव के जरिये...