पानी की बोतलें भरने के लिए डिब्बों तक पाइप लाये जा रहे, रोज गुजर  रही 20 से अधिक स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर। रेलवे वाणिज्य विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से मण्डल से गुजरने व समाप्त होने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यांत्रिक विभाग द्वारा बैटरी चालित वाहनों के जरिये नाश्ता, भोजन तथा पीने का बोतल बंद पानी त्वरित उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इन दिनों बिलासपुर स्टेशन से प्रतिदिन 20-25 श्रमिक गाड़ियां गुजरती हैं। भीषण गर्मी में गाड़ियों के सभी कोचों में   तय समय में बोतल बंद पानी उपलब्ध कराना एक चुनौती से कम नहीं है। इस कार्य को मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा विभिन्न जुगाड़ अथवा प्रयोग द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है। बोतल बंद पानी की त्वरित आपूर्ति हेतु बैटरी चलित वाहन का बेहतरीन प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा श्रमिक यात्रियों को कोच के पास ही पाइप के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here