बिलासपुर। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर कार्यालय में मंथन सभा गृह के सामने हैंड फ्री सैनेटाइजन और हैंडवाश यूनिट की स्थापना की गई है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यह मशीन पूर्णतः हैंड फ्री बनाई गई है जिसका संचालन पैरों से होता है। सैनेटाइजर और हैंड वाश का हाथों से इस्तेमाल करने से कोरोना के संक्रमण का यदि कोई खतरा हो तो यह यूनिट उसका विकल्प है।
विपुल इंजीनियरिंग एंड आटो पार्ट्स द्वारा निर्मित इस यूनिट को मेसर्स सिटी कम्बाइन द्वारा जिला कार्यालय में निःशुल्क स्थापित किया गया है। कलेक्टोरोट में आने-जाने वाले लोग यहां पैरों का इस्तेमाल करके अपने हाथ को सैनेटाइज कर सकते हैं साथ ही हैंड वाश भी किया जा सकता है। यह यूनिट आज कलेक्टोरेट में राजेश कलवानी और संतोष विश्वकर्मा ने सौंपा।