बिलासपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिलासपुर में घर-घर सर्वेक्षण के दौरान मिले अमेरिका, थाइलैंड, नेपाल और चीन से लौटे चार लोगों का पता चला जिन्हें होम आइसोलेशन पर रख दिया है।

बिलासपुर में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वेक्षण में लगी है। इस दौरान, विदेश यात्रा, देश और जिले के बाहर यात्रा करने वालों का विवरण दर्ज किया जा रहा है, साथ ही इनकी सेहत का विवरण भी दर्ज किया जा रहा है। गुरुवार को 1421 घरों में अलग-अलग टीमों ने जाकर जांच की और इनमें रहने वाले 9892 लोगों का विवरण दर्ज किया। हालांकि बाहर से होकर आये जिन 17 लोगों का पता चला है उनमें से 14 लोगों को आइसोलेट पर रखा गया है।

विदेश से आये चार लोगों को होम आइसोलेशन पर रख दिया गया है। बिलासपुर में पिछले एक माह से अधिक समय से कोरोना का कोई संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। इसके पहले एक संक्रमित मरीज पाया गया था, जो अब पूरी तरह स्वस्थ है। बिलासपुर जिले में अभी कुल 1524 लोग होम आइसोलेशन पर रखे गये हैं।

गौरेला-मरवाही की सभी रिपोर्ट निगेटिव

गौरेला-मरवाही-पेन्ड्रा में दो ढाई माह रहकर गये एक 14 वर्षीय बालक को मध्यप्रदेश के डिंडौरी में कोरोना संक्रमित पाया गया था। इन बालक के संक्रमण में आये सभी 102 लोगों के सैम्पल की जांच कराई गई थी, जो निगेटिव आई है। इधर यह मालूम हुआ है कि संक्रमित बालक सब्जियां लेने के लिए बिलासपुर के ग्राम घुटकू और कलमीटार भी आता था। यहां वह कम से कम तीन किसानों के सम्पर्क में आया था। इनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई है।

सर्दी-खांसी के मरीजों का विवरण जुटाया जा रहा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर चलाये जा रहे स्वास्थ्य सर्वेक्षण विभाग में सूखी खांसी, सर्दी, बुखार व सांस सम्बन्धी शिकायत वाले मरीजों का विवरण भी दर्ज किया जा रहा है। एक मार्च से 23 अप्रैल तक की अवधि में इन बीमारियों से पीड़ित 13 हजार 158 लोगों का पता चला है जिनमें से 11 हजार 764 लोग ठीक हो चुके हैं। शेष सभी के स्वास्थ्य पर निगाह में रखी जा रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here