बेलतरा के ग्राम नेवसा में वन विभाग की कार्रवाई

बिलासपुर। बेलतरा वन वृत्त के ग्राम नेवसा में वन विभाग ने आधा दर्जन घरों में छापामार कार्रवाई करते हुए तीन लाख रुपये का वनोपज और चिराई के लिये इस्तेमाल में लाई जा रही इलेक्ट्रॉनिक मशीन को जब्त किया है।

कोटा, बेलगहना और रतनपुर के वन अधिकारियों ने आज नेवसा में छापा मारा और उमाशंकर, अमित, छवेरी, नंदकिशोर, लक्ष्मी, गौरीशंकर व शांतिबाई के घरों से चार नग रमदा और चिरान लकड़ी जब्त की।

इनकी कीमत तीन लाख रुपये के करीब है। इसके अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक चिराई मशीन जिसकी कीमत दो लाख रुपये है, जब्त की गई है। कटाई के काम आने वाले अन्य उपकरण भी जब्त किये गये। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) 50 तथा 52 के तहत कार्रवाई की गई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here