रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व बीएमओ केके ध्रुव को उम्मीदवार घोषित किया है,. बता दें कांग्रेस ने इससे पहले स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। स्टार प्रचारकों की सूची में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोतीलाल वोरा समेत 30 नेताओं को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री रूद्र गुरु भी चुनाव में मोर्चा संभालेंगे।कांग्रेस ने सांसद ज्योत्सना महंत, दीपक बैज, फूलोदेवी नेताम, करुणा शुक्ला, लालजीत सिंह राठिया, बृहस्पत सिंह, मोहित केरकेट्टा, शैलेश पांडे, विनय जयसवाल को भी स्टार प्रचारक बनाया है।