बिलासपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने पार्टी के भीतर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह ने पार्टी के अंदर उन्हें कमजोर करने की साजिश रची और बार-बार चुनाव हराने की कोशिश की।
“तीन बार मुझे हराने की साजिश, फिर भी जनता और कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित”
मीडिया से बातचीत में ननकीराम कंवर ने कहा, “मुझे तीन बार हराने की कोशिश की गई। जानबूझकर मुझे चुनाव में हराने के प्रयास हुए। लेकिन मैं किसी पद का मोहताज नहीं हूं। मैं जहां भी रहूं, जनता और कार्यकर्ताओं के हित में काम करता रहूंगा।”
“गृह मंत्री होता तो खत्म कर देता नक्सलवाद, लेकिन केंद्र ने नहीं दिया साथ”
कंवर ने नक्सलवाद को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें छत्तीसगढ़ का गृह मंत्री रहते केंद्र सरकार का सहयोग मिलता, तो राज्य से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाता। उन्होंने उस समय की केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “केंद्र सरकार नक्सलियों से मिली हुई थी। न फोर्स भेजी, न फंड दिया। उल्टा उनकी मदद की गई।”
“छत्तीसगढ़ की सरकार पूरी तरह फेल, बिना पैसे कोई काम नहीं”
वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए कंवर ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। कोई भी सरकारी काम बिना रिश्वत के नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि इस कारण भाजपा के कार्यकर्ता भी हताश हैं।
“केंद्र का कामकाज बेहतर, पर प्रदेश में निराशाजनक हालात”
कंवर ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं और कामकाज संतोषजनक हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।