तखतपुर। वेलेंन्टाइन वीक का रोज डे, ऊपर से मौसम का मिजाज। पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ अपने आपको रोक नहीं पाये पर उन्होंने सरे राह अपनी पत्नी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र कौर मक्कड़ को गुलाब का फूल भेंटकर प्यार का इजहार किया।

वेलेंनटाईंन डे 14 फरवरी को है। इसके चलते पूरा बाजार उपहार देने के लिए सजा हुआ है। इसके पूर्व 7 फरवरी को रोज डे मनाया गया, जिसमें लोगों ने प्रियजनों को गुलाब का फूल प्रेम की अभिव्यक्ति दी। इसी माहौल में विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ अपने घर के पास मुख्य मार्ग पर गुलाब का फूल लेकर खड़े हुए थे। उनकी पत्नी सुरेन्द्र कौर बाहर से जैसे ही घर के सामने वाहन से उतरी उन्हें मक्कड़ ने फूल थमा दिया। वहां मौजूद अपने बच्चों के सामने सुरेन्द्र कौर शरमायीं लेकिन उतने ही प्रेम से फूल को थाम भी लिया। राहगीरों ने इस मौके पर रुककर उनके स्नेह पर प्रसन्नता जताई।

 

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here