बिलासपुर। बिलासपुर कटनी मार्ग पर एक कोयले से लोड मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते बगल की ट्रैक पर खड़ी एक वैगन भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। यात्री ट्रेन भी प्रभावित नहीं हुए।
जानकारी के मुबाबिक छत्तीसगढ़ के सूरजपुर स्थित परसा कोयला खदान से यह मालगाड़ी राजस्थान जा रही थी। परसा खदान से अडानी की कंपनी राजस्थान विद्युत बोर्ड के लिए कोयला सप्लाई करती है। आज सुबह शहडोल के कुछ पहले 10 नंबर की ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे। बगल की ट्रैक पर खड़ी एक दूसरी मालगाड़ी भी इससे क्षतिग्रस्त हुई। पटरी से डिब्बों के उतरने के बाद वहां सायरन बजने लगा, जिससे शहडोल स्टेशन पर खड़े यात्री घबरा गए थे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यात्री ट्रेनों पर इसका असर नहीं पड़ा, हालांकि माल परिवहन पर असर पड़ा है। शाम तक सभी डिब्बों को पटरी से हटाकर यातायात पूरी तरह सामान्य कर लिया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here