कोरबा। कोरबा जिला जेल से शनिवार दोपहर रेप के आरोप में बंद चार युवक फिल्मी अंदाज में फरार हो गए। मौका देख 25 फीट ऊंची दीवार फांद दी और 15 मिनट में आंखों से ओझल हो गए। हैरानी की बात ये रही कि जेल की बिजली गुल थी और पूरी भागदौड़ के दौरान सुरक्षाकर्मियों को भनक तक नहीं लगी।
ऐसे दिया चकमा, उड़ा दी सुरक्षा व्यवस्था की नींव
घटना शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है। उससे कुछ पहले 3 बजे के आसपास जेल की बिजली चली गई। इसी दौरान चारों आरोपियों ने पहले से रची गई योजना के तहत फेंसिंग वायर पर तार फेंका और एक-एक कर दीवार पर चढ़ने लगे। 15 मिनट के भीतर सभी बाहर थे।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
भागने की यह पूरी घटना जेल परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि दो आरोपी दीवार से कूदकर घास के मैदान में उतरते हैं, दो अन्य दीवार के किनारे से उतरते दिखाई देते हैं। चौथा आरोपी तो दीवार फांदकर आराम से चलते हुए निकल जाता है।
जेल प्रबंधन को भनक तब लगी जब…
जेल से मिली जानकारी के अनुसार, फरार हुए दो आरोपियों को जेल के अंदर मवेशियों की देखरेख में लगाया गया था। इसी दौरान उन्होंने अपने दो साथियों के साथ भागने की साजिश रची।
शाम 4 से 5 बजे के बीच जब एक प्रहरी निगरानी राउंड पर निकला, तो उसने देखा कि मवेशी तो बंधे हैं लेकिन चारों युवक अपनी बैरकों में नहीं हैं। शक होने पर CCTV देखा गया, तब भागने की सच्चाई सामने आई।
कौन हैं फरार आरोपी
फरार चारों आरोपी रेप और पॉक्सो एक्ट के गंभीर मामलों में जेल में बंद थे। इनमें शामिल हैं—
- सना सिंह (थाना बालको क्षेत्र)
- राजा कंवर (रजगमार चौकी क्षेत्र)
- दशरथ (सिविल लाइन थाना)
- चंद्रशेखर कुमार (श्याम थाना क्षेत्र)
पुलिस की टीमें तलाश में जुटीं
घटना की खबर मिलते ही जिला पुलिस हरकत में आ गई। सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने बताया कि सभी थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। रायगढ़ निवासी एक आरोपी सहित अन्य तीन कोरबा के रहने वाले हैं। इनके परिजनों को भी सूचना दी गई है। चार से पांच पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।