सक्ती (छत्तीसगढ़)। सक्ती जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। डभरा इलाके के उच्पिंडा गांव स्थित आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड बिजली प्लांट में लगभग 130 फीट की ऊंचाई पर पहुंची लिफ्ट के गिर जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब दस मजदूर अपने नियमित काम के बाद लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे। लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई, जिससे सभी मजदूर घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तुरंत सभी को रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान चार मजदूरों ने दम तोड़ दिया। बाकी छह मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि लिफ्ट की भार क्षमता लगभग 2,000 किलोग्राम थी और इसका मेंटेनेंस हाल ही में 29 सितंबर को किया गया था। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि हादसे के वक्त लिफ्ट में उसकी क्षमता से अधिक भार हो सकता है।

सक्ति की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस दर्दनाक घटना के बाद प्लांट परिसर में शोक और आक्रोश का माहौल है। प्रशासन ने मामले की तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

जान गंवाने वालों में अंजनी कुमार कनोजिया (29), सोनभद्र उत्तर प्रदेश, मिश्री लाल (45), सोनभद्र, उत्तर प्रदेश, रविन्द्र कुमार (35), झारखंड तथा बबलू प्रसाद गुप्ता (26), सोनभद्र उत्तर प्रदेश शामिल हैं। इनके अलावा विजय सिंह (32), सोनभद्र उत्तर प्रदेश, रामसिंह (27), सोनभद्र उत्तर प्रदेश, संजय कुमार (22), सोनभद्र उत्तर प्रदेश रामकेश (26), सोनभद्र उत्तर प्रदेश, बलराम (38), उत्तर प्रदेश  तथा रतन सिंह (34), उत्तर प्रदेश घायल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here