कोरबा जिले  के उरगा थाना क्षेत्र के एक गांव में सौतेले पिता ने चार वर्षीय बालक की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के दौरान पीड़ित बालक की मां पास ही मौजूद थी, लेकिन वह कुछ नहीं कर सकी। घटना के पीछे घरेलू कलह का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बिस्तर से उठाकर बेरहमी से पटका
शनिवार रात गांव के पास दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान रावण दहन देखने के बाद, मंजीत कुर्रे शराब के नशे में अपने घर लौट आया। आते ही उसने अपनी पत्नी रामशिला से विवाद शुरू कर दिया, जो चार महीने पहले ही उसके साथ प्रेम विवाह करके आई थी। विवाद के बीच उसने रामशिला को कमरे से बाहर निकाल दिया और मासूम बेटे को बिस्तर से उठाकर बेरहमी से पटक-पटक कर मार डाला।

मां की असहाय पुकार
वारदात के दौरान रामशिला अपने बेटे को बचाने की भरसक कोशिश करती रही, लगातार आरोपी से विनती करती रही, लेकिन मंजीत की क्रूरता थमने का नाम नहीं ले रही थी। मंजीत ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई।  उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घरेलू कलह और त्रासदी
रामशिला, कटघोरा की निवासी थी और पहले से शादीशुदा थी, परंतु उसके पति के छोड़ने के बाद उसने मंजीत से विवाह कर लिया था। मंजीत को रामशिला का अपने बेटे को साथ रखना पसंद नहीं था और इसे लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा होता था। मंजीत चाहता था कि रामशिला अपने बेटे को उसके दादा-दादी के पास छोड़ दे, लेकिन रामशिला इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी कलह ने आखिरकार इस दर्दनाक घटना को जन्म दिया।

ग्रामीणों की गवाही
घटना के बाद कुछ ग्रामीण, जो पास ही दुर्गा पंडाल में रुके हुए थे, शोर सुनकर मंजीत के घर पहुंचे। वहां उन्होंने बच्चे को लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा पाया। तुरंत उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने गिरफ्तारी की
कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here