रायपुर। विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने गरियाबंद स्टापडेम का मामला उठाया. उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा में सवाल लगाए जाने के बाद लीपापोती करके सीमेंट की बोरी डालकर उसको आनन-फानन में रिपेयर कर दिया गया है. इस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अधिकारी को भेजकर मॉनिटरिंग करने और जांच करने की बात कही.धनेंद्र साहू ने कृषि मंत्री से पूछा कि जल संसाधन विभाग गरियाबंद के अंतर्गत स्टॉपडेम निर्माण हेतु कितनी राशि का ठेका किस एजेंसी को किस अवधि तक के लिए दिया गया था. काम अभी तक पूरा हुआ की नही. अगर काम पूरा हुआ तो क्या स्टापडेम बह गया है. इस पर किस अधिकारी के ऊपर कार्रवाई हुई. कृषि मंत्री चौबे ने जवाब देते हुए कहा कि अगर साहू जी जाएंगे तो मैं एक संबंधित अधिकारियों को वहां भेज दूंगा और अपने हिसाब से काम करवा लेंगे. इस पर सदस्य ने कहा कि गरियाबंद के आगे देवभोग में कोई भी विभाग का अधिकारी इंस्पेक्शन के लिए साइड विजिट के लिए नहीं जाता. कृषि मंत्री ने कहा की में ENC अधिकारी को भेज दूंगा वह अधिकारी उसकी मॉनिटरिंग करेगा ओर जांच करेगा.