जगदलपुर: नगरनार में निर्माणाधीन NMDC स्टील प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने की वारदात सामने आई है. तीन लोगों ने नवरत्न कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर 12 से ज्यादा लोगों से लगभग 50 लाख रुपए की ठगी कर ली है. पीड़ितों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी पतासाजी में जुट गई है. बताया जा रहा है कि यह एक गिरोह है जो भोले-भाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर अपनी ठगी का शिकार बनाता है.कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि धरमपुरा की रहने वाली महिला चन्द्रकिरण ओगर और उनके दो सहयोगी अपने आपको NMDC स्टील प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छा परिचय होने की बात कहते हुए एक-एक कर 12 से ज्यादा लोगों से रुपए की ठगी की है और पिछले 2 साल से किश्तों में रुपए लेते आ रहे थे. ठगी का एहसास होने पर पीड़ितों ने कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here