बिलासपुर। एसईसीएल में स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को तोरवा पुलिस ने ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार किया। वह नागपुर भागने के फिराक में था।

इस वर्ष 20 फरवरी को आदर्श नगर सिरगिट्टी निवासी रोज मिंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि धनपुरी शहडोल निवासी तरुण भारती 35 वर्ष) ने उससे तीन लाख रुपये एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर ठग लिये। आरोपी के खिलाफ अम्बिकापुर व रायपुर में इसी तरह के मामले दर्ज हैं। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। 23 अक्टूबर को सूचना मिलने पर पुलिस टीम थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के निर्देश पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और उसे ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार किया। आरोपी नागपुर भागने के फिराक में था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here